आजमगढ़ में पकड़ा गया धार्मिक उन्माद फैलाने वाला शहंशाह आलम, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
आजमगढ़:पवई थाने की पुलिस ने
धार्मिक उन्माद फैलाने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन तथा 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि शाहनशाह आलम पुत्र स्व0 सुकुरुल्ला नि0 रकबा पवई थाना पवई जनपद आजमगढ़ जो टेन्ट चलाता है अपने मो0न0 6394xxxxxx से आगामी 22 जनवरी 24 को अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत होने वाले आयोजन के विरुद्ध विभिन्न नम्बरो और सोशल मीडिया ग्रुपों में शत्रुता बढाने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से द्वेश पैदा करने वाले आडियो, मैसेज भेज रहा है। इस सूचना पर व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्त शाहनशाह आलम को उसके घर ग्राम रकबा से समय करीब 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के मोबाइल फोन को चेक किया गया तो अभियुक्त ने मोबाइल फोन से विभिन्न सोशल मीडिया पर सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालें कई पोस्ट (फोटो/विडियों/अन्य संदेश) किये है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 22/24 धारा 153ए/505/(2)/298/295ए भादवि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।