Azamgarh news:गैर इरादतन हत्या के 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट: राजिक शैख
आजमगढ़: तहबरपुर पुलिस ने लाठी डंडे से मार पीट कर घायल किये व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।बताते चले की दिनांक 08.09.2023 को वादी मुकदमा श्यानरायन सरोज पुत्र स्व0 विन्दर सरोज ग्राम बसही जरमजेपुर, थाना तहबरपुर जिला आजमगढ़ द्वारा शिकायत किया गया था कि मेरे छोटे भाई व उसकी पत्नी तथा उसके लड़के द्वारा वादी के बड़े भाई राजनरायन सरोज को घर के बटवारे को लेकर लाठी डण्डा से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल आजमगढ़ में मृत्यु हो गयी जिसके आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/2023 धारा 304 भादवि बनाम 1.नरायन पुत्र स्व0 विन्दर, 2.सुनीता पत्नी नरायन, 3.साहिल पुत्र नरायन वासीगण बसही जरमजेपुर, पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र थाना तहबरपुर, आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है।थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तो 1- नरायन सरोज पुत्र स्व0 विन्दर सरोज 2- सुनीता सरोज पत्नी नरायन सरोज ग्राम बसही जरमजेपुर, थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को सोफीपुर चौराहे से बृहस्पतिवार को करीब 11.15 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशादेही पर आलाकत्ल एक बास का टुकड़ा, एक लकड़ी का बेत, एक पतला बास का डण्डा बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।