गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी की प्रतिमा और शहीद स्मारक पर ई ओ एवं चेयर मैन माल्यार्पण शहीदो को नमन किया

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी।मऊ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मझवारा मोड़ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर नगर पंचायत चेयरमैन मुन्ना गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार और सभासदों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के आदर्शों और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया गया। सर्वोदय इंटर कॉलेज में स्थित शहीद स्मारक पर भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। वहां उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर देश के शहीदों को नमन किया। नगर पंचायत के चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हर नागरिक को प्रयास करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button