सपा विधायक जाहिद बेग का एमपी एमएलए कोर्ट में हुई पेशी

14 दिन के लिए भेजे गए न्यायिक हिरासत में

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। सपा विधायक जाहिद बेग का सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानपुर सरपतहां स्थित न्यायालय में पेशी कराई गई। जाहिद बेग के खिलाफ नाबालिक को आत्महत्या के लिए उसकाने एवं बालश्रम अधिनियम का मुकदमा दर्ज है। एमपी एमएलए साधना गिरी की अदालत ने सपा विधायक को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 9 सितंबर को एक नाबालिक नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था तो वहीं एक दूसरी नाबालिक नौकरानी बरामद हुई थी। उक्त मामले में श्रम विभाग द्वारा बालश्रम अधिनियम का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उप निरीक्षक भदोही के तहरीर पर विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ नौकरानी को आत्महत्या के लिए उसकाने का मामला दर्ज किया। पुलिस के छापेमारी से बचने के लिए विधायक व उनकी पत्नी फरार चल रही थी। पुलिस विधायक व उनके पत्नी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी । 19 सितंबर को सपा विधायक जाहिद बेग दोपहर में न्यायालय पहुंचकर सरेंडर किया था। नाबालिक को आत्महत्या के लिए उसकाने व बाल श्रम बधुआ मजदूरी एवं तस्करी के मामले में सपा विधायक की एमपी एमएलए कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेशी हुई। पेशी के बाद एमपी एमएलए अदालत ने 14 दिन के लिए सपा विधायक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सपा विधायक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनी जेल ले जाया गया। पेशी के दौरान न्यायालय गेट पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Related Articles

Back to top button