चुनाव में जनता एनडीए को थमाएगी झुनझुना : कन्हैया कुमार

[ad_1]

दरभंगा, 24 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नारों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कन्हैया की यह यात्रा अहम मानी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा दरभंगा पहुंची।

यहां उन्होंने युवाओं से संवाद किया और मीडिया से बातचीत की। शहर में पदयात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और फूलों की माला से स्वागत किया।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेरोजगारी भी तो महामारी है, यह भी थाली बजाने से भाग जाती। हम शाम तक थाली पीटते रहे, लेकिन बेरोजगारी भागी नहीं। वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नहीं भागी थी।

उन्होंने कहा कि आज हम दरभंगा में झुनझुना इसलिए बजा रहे थे कि सरकार हमारी पहचान के आधार पर हमें लड़ाकर हमारे हाथों में नफरत का झुनझुना थमा देती है। रोजगार के नाम पर उनके बच्चे बीसीसीआई में नौकरी पा गए, देश से लेकर विदेश तक में नौकरी कर रहे हैं। लेकिन, हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं मिलीं।

कांग्रेस नेता ने कहा, “वोट हम लोग देते हैं, तभी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं। आप रोजगार के नाम पर हमारे हाथ में झुनझुना थमाए हैं, तो हम आपके नाम पर आपके हाथ में झुनझुना थमा देंगे। इसके बाद आपके बच्चों के हाथ में खुद-ब-खुद झुनझुना ट्रांसफर हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि इसी सवाल को लेकर हम लोग अलग-अलग जिलों से होते हुए मिथिला की पावन भूमि पर पहुंचे हैं। इस यात्रा को शहरवासियों का भरपूर प्यार मिला है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एकेएस/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button