आजमगढ़ में मनाया गया योग दिवस,सांसद और कलेक्टर समेत कई अन्य अफसरों ने किया योग,देखें तस्वीरें
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:आज दिनांक 21 जून 2023 को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का वृहद आयोजन सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रम्हस्थान आजमगढ़ में प्रातः 7 बजे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ रविप्रकाश सिंह द्वारा योगाभ्यास कर कराया गया।उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि दिनेश लाल यादव (निरहुआ) सांसद आजमगढ़, आयुक्त आजमगढ मण्डल आजमगढ़ मनीष चौहान, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे। उक्त समारोह में समस्त जनपद स्तरीय एवं मण्डल स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी योगाभ्यास में अपनी सक्रिय सहभागिता किये।
योगाभ्यास में नीजी संस्थाओं जैसे पतंजली, नीमा एशोसीएशन आजमगढ, ब्रम्ह कुमारी, गायत्री परिवार, आदि संस्थाओं से आये हुए लोग प्रतिभाग किये। योग समाप्ती के पश्चात योग कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी योग प्रशिक्षकों एवं कार्यालय स्टाफ को उत्कृष्ट योगदान के लिये सर्टिफिकेट का वितरण मा0 सांसद, मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया। समारोह में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक तीनो विधाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग किये। समारोह में आये हुए समस्त अधिकारियों, कर्मचारियो एवं जनसामान्य को योग लोगो लगा टी शर्ट का वितरण किया गया। स्टेडियम में लगभग 5500 योग लाभार्थियों ने योगाभ्यास किया। सांसद ने मानव जीवन में योग की उपयोगिता एवं कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।