आजमगढ़:पुलिस ने 6 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कानूनी कार्रवाई के बाद भेजा जेल

Under the guidance of Azamgarh District Superintendent of Police Hemraj Meena and the able leadership of CO Sagdi Shubham Todi, the police team of Raunapar police station has achieved great success in the campaign being run against crime and criminals. Raunapar police station's Sub-Inspector Dayashankar, Sub-Inspector Brijendra Mishra, Sub-Inspector Akhilesh Singh and accompanying force showed promptness and arrested 6 warrant accused in various cases namely Shivchand son Budhu, Ramvinay son Murali, Hansu son Prahlad, Shivkumar son Santraj, Santosh son Phoolchand, Jairam Yadav son Suryabhan, all residents of Raunapar police station area from their homes on Sunday by raiding them. Raunapar Police Station In-charge Atul Kumar Mishra told on Sunday evening at around 4:00 pm that this action is being taken on the instructions of Superintendent of Police Azamgarh and further action will continue. The police has taken the relevant legal action against the arrested warrant accused and sent them to jail.

रिपोर्ट – हरिबंश चतुर्वेदी

आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशा निर्देशन व सीओ सगड़ी शुभम तोदी के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रौनापार थाना की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । रौनापार थाना के उपनिरीक्षक दयाशंकर, उपनिरीक्षक बृजेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह व मय हमराह फोर्स ने सक्रियता दिखाते हुए विभिन्न मुकदमों में वारंटी 6 अभियुक्त गण शिवचंद पुत्र बुद्धू, रामविनय पुत्र मुरली, हंसू पुत्र प्रहलाद, शिवकुमार पुत्र संतराज, संतोष पुत्र फूलचंद, जयराम यादव पुत्र सूर्यभान समस्त निवासी रौनापार थाना क्षेत्र को रविवार को दबिश देकर उनके घरों से गिरफ्तार किया । रौनापार थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने रविवार शाम लगभग 4:00 बजे बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर की जा रही है आगे भी कार्रवाई की जाती रहेगी । वही पुलिस ने गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों पर संबंधित कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button