स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर आयोजित होंगे कार्यक्रम : मनोहर लाल

Programs will be organized on completion of 10 years of Swachhta Abhiyan: Manohar Lal

नई दिल्ली: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बताया है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।इस साल इस अभियान की 10वीं वर्षगांठ है, जिसे सबसे पहले पीएम मोदी ने 2014 में लाल किले से लॉन्च किया था। इस पहल के तहत देशभर में शौचालयों का निर्माण किया गया है।उन्होंने कहा, 17 सितंबर को स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मीडिया से कहा, आज से 10 साल पहले साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।इस अभियान को इस साल 10 साल पूरे हो रहे हैं। इस 10 साल में कई बदलाव आए और स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों में एक अलख जगी है।उन्होंने कहा कि गांव से लेकर ग्रामीण तबकों तक स्वच्छता अभियान को लेकर बीते 10 साल में कई कार्यक्रम किए गए। उन्होंने कहा कि दो लाख से ज्यादा जगहों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी।बता दें कि स्वच्छता अभियान के लिए पीएम मोदी ने 10 वर्ष पहले एक आंदोलन के तौर पर देशवासियों को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा था। पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए टीवी, ह‍िंदी फिल्मों के अभिनेता को नॉमिनेट किया था।पीएम मोदी की इस अभियान का असर भी देखने को मिला था। लोग अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखने लगे थे। वहीं, स्कूलों में बच्चों को विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया।स्कूलों में स्वच्छता अभियान को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रधानमंत्री की इस मुहिम में सभी वर्ग का साथ मिला। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने हाथ में झाड़ू थाम सफाई अभियान में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर युवाओं ने अन्य को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button