आजमगढ़:हलाला के नाम पर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़:बिलरियागंज पुलिस ने हलाला के नाम पर दुष्कर्म करने वाले देवर को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक पीड़िता द्वारा थाना बिलरियागंज द्वारा धारा 156(3) द0प्र0सं0 के तहत वादिनी के देवर शहनवाज द्वारा छेड़खानी की गयी, मना करने पर वादिनी के ससुर इद्रीश व पति सनव्वर द्वारा गाली गलौज देना तथा पति सनव्वर ससुर इद्रीश ,देवर अरबाज व जेठ इस्तेयाक द्वारा मारना पीटना तथा पति सनव्वर ने गैरकानूनी तरीके से तलाक दिया गया व जाफर पुत्र गामा निवासी जगीपुर थाना जगीपुर जनपद गाजीपुर व उसके पति व परिवार के उपरोक्त लोगो ने षड़यंत्र करके सनव्वर के बहनोई जाफर द्वारा वादिनी के साथ शारिरीक सम्बन्ध बनाने तथा जबरदस्ती अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 390/2023 धारा-120बी/323/354/376/377/498ए/504/506भादवि व 3/4मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधि0 बनाम 06 नफर पंजीकृत किया गया है । जिसमे वांछित अभियुक्त जाफर उपरोक्त को आज गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष बसंत लाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जाफर पुत्र शमशाद उर्फ गामा निवासी वार्ड नं0 05 जंगीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर को छिंही नहर पुलिया के पास से सोमवार को करीब 14.45 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।