अपनी बातों पर अडिग है ग्राम नवापार के मतदाता । जिला

 

 

 

 

संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया। देवरिया जनपद के बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नवापार ग्राम वासियो सामूहिक रूप से लोकसभा मतदान में किसी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सोमवार को वोट न देने का ऐलान किया था। मंगलवार की दोपहर गांव के लोगों से नायब तहसीलदार रमेश चंद्र गुप्ता ने मतदान में सहभागिता न निभाने का कारण जाने के लिए नवापारा पहुंचे जिस पर गांव के लोगों ने बताया कि आजादी से लेकर अब तक मेरे गांव में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। जिससे कि हम लोग अपने गांव पहुंच सके हर वर्ष हम लोग बाढ़ में चारों तरफ से घिर जाते है।गांव में आने के लिए मार्ग न होने के कारण चार किलोमीटर घूम करके हम लोगों को अपने गांव आना जाना पड़ता है। गांव में प्राथमिक विद्यालय पर पढ़ने के लिए गांव के छोटे-छोटे बच्चों को घर से रेलवे लाइन पार जाते हैं।या चार किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ने जाते हैं। मेरे गांव का मतदेय स्थल रेलवे लाइन के उत्तर तरफ है। लाइन पार कर ही मतदान करना पड़ता है। सांसद कमलेश से बार-बार अनुनय -विनय करने के बाद भी रेलवे लाइन के समीप एक पुलिया का निर्माण तक नहीं कराया गया। रास्ता न होने के कारण हम लोगों के गांव में कोई रिश्तेदार तक नहीं आता है। बरसात के समय में दक्षिण से बाढ़ के पानी और उत्तर से रेलवे लाइन से घिर जाता है।उस समय हमलोगों को अपने घर आने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुमित सिंह ने बताया कि गांव में रास्ता न होने से गांव के अपनी खेती बारी छोड़ कर पलायन कर रहे हैं। ग्राम प्रधान अजय यादव बहुगुणा ने कहा कि यदि मेरे गांव लोगों की समस्या का समाधान नहीं होता है। तो आने वाले एक जून को हम सभी ग्रामवासी चुनाव का वहिष्कार करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।नहीं तो आप अपने समक्ष अधिकारी को मेरे गांव भेजने की कृपा करें। नायब तहसीलदार रमेश चंद्र गुप्ता के घंटों राय मस्वीरा करने के बाद भी लोग अपने बातों पर अडिग रहे। गांव के लोगों का कहना था की जब तक रास्ता नहीं तब तक मतदान नहीं। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज सिंह, सुमित सिंह, उत्कर्ष सिंह, विकास यादव, रुदल यादव ,संग्राम सिंह, सतीश जायसवाल, अनिल सिंह, पिंटू यादव, नेता चौहान, छेदी चौहान, चंदन कुशवाहा, दिनेश तिवारी, सहित समस्त ग्रामवासी ने नोटा पर मतदान करने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button