आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक ने मुंशी को किया निलंबित

रिपोर्ट: साजिद खान

आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को निजामाबाद थाने का निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस आफिस, मालखाना, Azamgarh: Superintendent of Police Anurag Arya on Friday inspected Nizamabad police station,बैरक, मेस, शौचालय, हवालात चेक किया।नवनिर्माण कार्य के संबंध आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना कार्यालय में सभी अभिलेखों का अवलोकन किया व जनसुनवाई रजिस्टर चेक किया।
थाना प्रभारी द्वारा प्रतिदिन फीड बैक न लिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए। ड्यूटी रजिस्टर चेक किया। जिसमें पूर्व में निर्गत आदेश के प्रारूप में ड्यूटी न लगाए जाने व कार्य में लापरवाही पाए जाने पर एक मुंशी को निलंबित करने व दूसरे को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार से एसपी ने जुमा की ड्यूटी चेक की। मौके पर न मिलने वाले थाना प्रभारी को चेतावनी व प्रारंभिक जांच के आदेश दिए। एसपी ने थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध शीर्षकवार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्रवाई के निर्देश दिए,Similarly, the SP checked Zuma’s duty. He warned the police station in-charge who did not appear on the spot and ordered a preliminary investigation. The SP directed to park the vehicles parked in the police station premises by crime heading and dispose of them as per the rules.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button