शेयर बाजार में बिकवाली से निवेशकों के डूबे 20 लाख करोड़ रुपये

20 lakh crore drowned by investors in stock market selling

मुंबई, 4 जून: एग्जिट पोल के उलट मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन एनडीए और ‘इंडिया’ गठबंधन में कांटे की टक्कर के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

 

 

कारोबार के शुरुआती 20 मिनट में ही निवेशकों के करीब 20 लाख करोड़ रुपये डूबे गए।

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार के सत्र में सुबह 9:35 बजे तक बीएसई का मार्केट कैप 406 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया, जो कि सोमवार को बाजार बंद होने पर 426 लाख करोड़ रुपये पर था।

 

भारतीय बाजार मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2,713 अंक या 3.55 प्रतिशत और निफ्टी 838 अंक या 3.65 प्रतिशत फिसल गया था।

 

 

 

 

हालांकि, बाजार में बाद में रिकवरी देखने को मिली है। सुबह 10:18 बजे तक सेंसेक्स 1,459 अंक या 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,009 अंक पर और निफ्टी 448 अंक या 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,815 अंक पर था।

 

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 15.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.24 अंक पर है।

 

 

 

 

 

एग्जिट पोल के नतीजे मौजूदा सरकार के पक्ष में आने के कारण सोमवार को बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 2,507 अंक या 3.39 प्रतिशत बढ़कर 76,468 अंक और निफ्टी 733 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 23,263 अंक पर बंद हुआ।

 

Related Articles

Back to top button