आजमगढ़ में 70हज़ार ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:सत्तर हजार के ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक आए दिन ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और रोज लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला अहिरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपाह गांव का प्रकाश में आया है,बता दें कि अहिरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिपाह गांव निवासी चंद्रशेखर गुप्ता पुत्र राम निरंजन गुप्ता के फोन पर आज दोपहर 2:33 और दोबारा 2:48 पर 6913929251 मोबाइल नंबर से एक फोन आया और उसने बताया कि मैं आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं और आपके खाते में रुपया भेज रहा हूं उसने पहली बार पीड़ित के खाते में₹1 भेजा थोड़ी देर बाद शातिर ठग ने पीड़ित से यूपीआई पिन दबाने को कहा पीड़ित द्वारा अपना यूपीआई पिन दबाने पर खाते से 49999 और दूसरी बार 19999 कट गया जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा अहिरौला थाने पर तहरीर देकर की गई है