पी जी कालेज भुड़कुड़ा के प्राध्यापको द्वारा जनसम्पर्क अभियान अन्तर्गत गावों का भ्रमण कार्यक्रम जारी

रिपोर्ट सुरेश पांडे
ग़ाज़ीपुर;पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राचार्य प्रो डा बृजेश कुमार जायसवाल जी के निर्देशन में प्रो डॉ रमेश कुमार के नेतृत्व में डा राजेश केशरी, डा प्रदीप राय, डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा सौरभ मौर्य, डा सुनिल कुमार सिंह आदि लोगों ने जाहीं ग्राम एवं फूल चन्द्र इन्टर कालेज जाहीं, के पी इन्टर कालेज जाहीं सहित कल्पनाथ यादव के प्रबंधन वाले इन्टर कालेज में अभिभावक गण एवं छात्र / छात्राओं से सम्पर्क कर पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर की उच्च शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक पठन पाठन एवं क्षेत्र के नकल आधारित महाविद्यालयों में अवगत कराते हुए छात्र / छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्धारण हेतु पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु आग्रह किया गया!!



