आजमगढ़:रौनापार के अम्बेडकर पर्क मे जिम की हुयी ओपनिंग बच्चों के लिए बना खेलकूद और आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के हरैया विकासखंड के रौनापार गांव में अंबेडकर पार्क परिसर में ग्राम प्रधान द्वारा सर्वजनिक जिम की ओपनिंग की गयी है जिसमे गांव के बच्चे खेल कूद कर आनंद आनंद ले रहे है।
ओपन जिम होने से गांव के बच्चे सुबह-शाम जिम में पहुंच रहे हैं। और उसका आनंद ले रहे हैं। ग्राम प्रधान विजय कुमार ने बताया कि अंबेडकर मैदान में ओपन जिम होने से बस्ती के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य में काफी सुधार होगा। बच्चों के तनाव मुक्त और स्वस्थ जीवन के लिए ससमूहिक ओपन जिम की व्यवस्था की गई है।