Azamgarh news:ग्राम रोजगार सेवकों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीओ आई एस बी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट:राधेश्याम
मुहम्मदपुर/आजमगढ़:ग्राम रोजगार सेवकों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीओ आई एस बी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को सौपा ज्ञापन,ग्राम रोजगार सेवक एक ता संघर्ष समिति के बैनर तले ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम रोजगार सेवको ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीओ आई एस बी मुहम्मदपुर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दिया ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने लिखा है कि 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो के मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम रोजगार सेवको व मनरेगा कार्मियो के सम्बन्ध में की गयी घोषणाओ पर आदेश निर्गत कराये जाय , जिसमें जॉब चार्ट
में कार्य जोड़ना सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की ही सहमति से किया जाये।एच0आर0 पॉलिसी लागू कराना इत्यादि ।
हिमाचल प्रदेश / राजस्थान / मध्यप्रदेश की तरह वेतनमान / मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाय।ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा ग्राम रोजगार सेवक के लिए आरक्षित किया जाय ।ग्राम रोजगार सेवको से मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाय एवं मनरेगा की यूजर आई०डी० पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवको को ही दिया जाय। कोविड के अतिरिक्त आकस्मिक / दुर्घटना से मृत्यु होने पर उसके आश्रित को सेवा में समायोजित किया जाय ।
ई0पी0एफ0 कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियो के यू०ए०एन खाते में भेजी जाए ।ग्राम रोजगार सेवको को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय व पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाए।पूर्व वित्तीय वर्षो का वकाया मानदेय दिलाया जाय ।इस अवसर पर मुख्य रूप से इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद, सुनील यादव, राधेश्याम कुमार ,राम अवतार, अखिलेश यादव ,सीमा राव , विनोद यादव ,अजय गुप्ता ,मीरा यादव, मनोज विश्वकर्मा ,श्रीपाल चौहान, रामकुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, रामप्रताप, निर्मला यादव,राजेश ,मुकेश यादव, रमेश कुमार, राधेश्याम आदि लोग उपस्थित थे।