आजमगढ़:युवक ने मंडई में आग लगाने का लगाया आरोप, थाने पर दी तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Azamgarh: The youth accused of setting fire to the market, filed a complaint with the police station, the police started investigating the case.
न्यूज रिपोर्ट – हरिबंश चतुर्वेदी
रौनापार
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत देवारा अचल सिंह गांव निवासी युवक ने गांव के ही निवासी व्यक्ति पर आवासीय मंडई में आग लगाने का आरोप लगाया है । इस संबंध में रौनापार थाने पर युवक द्वारा तहरीर दी गई है । वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । जानकारी के अनुसार देवारा अचल सिंह गांव निवासी राहुल यादव पुत्र वंशबहादुर यादव ने बुधवार दोपहर को थाने पर तहरीर देकर जानकारी अवगत कराया कि गांव के निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी मंडई में बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे आग लगा दी गई । जिससे मंडई में रखा सामान जलकर राख हो गया । शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए थे और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है । पुलिस मौके पर पहुंच गई है । इस मामले में दोनों तरफ से थाने पर तहरीर दिया गया है । इसकी जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी ।