आजमगढ़:हत्त्या के खेल मे महिला गई जेल

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार को उपरोक्त गांव निवासी नफ़ीस पुत्र हफिजुल्ला अपने दरवाजे के सामने की नाली में बैठी हुई मेंढक के ऊपर कंकड़ मार रहा था इसी बीच उसके मोहल्ले का एक नौजवान गुजरा आरोप है कि नौजवान के कपड़े पर नाली के पानी का छींटा चला गया जिससे वह गुस्से मे चूर होकरो 12 वर्षीय नफ़ीस को मारने लगा जिससे बच्चे का रो रो कर बुरा हाल होगया । उधर घर मे बैठी नफ़ीस की माँ बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब घर से बाहर निकली तो बच्चे को पीटता देख कर बीच बचाव करते हुए चिल्लाने लगी फिरभी हमलावर को रहम नहीं आया। मौके पर हमलावर और उसकी मां ने मिलकर नफ़ीस को तो मारा ही मारा मगर जब नफ़ीस को मारने से से पेट नहीं भरा तो मौके पर बीच बचाव कर रही नफ़ीस की मां के सर पर लकड़ी के डंडा से इतना जोर से मारा की नफीस की माँ बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ी इसी बीच पास पड़ोस और गांव के लोग नफीस की मां शमीमुन निशा को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए । जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही नफीस की मां की मौत हो गई इस संबंध में नफीस के परिवार की तरफ से बिलरियागंज थाने में गाँव के कुछ लोगों को नामजद करते हैं तहरीर दी गई । सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शांति बनाए रखने के लिए डियूटी करने लगी। दूसरी तरफ ह्त्या की भनक लगते ही हमलावर अपना घर छोड़ कर फरार होगए। दूसरी तरफ पुलिस आरोपितों की सरगर्मी से तलाश करने लगी इसी बीच रविवार को मुखवीर द्वारा पुलिस को पता चला की समीउन निशा की हत्त्या आरोपित सासुन पत्नी जमालुद्दीन भीमवर नहर के पुल पर खड़ी वाहन की प्रतीच्छा कर रही है । जो कहीं भागने के फिराक मे है। मुखवीर की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुँच कर आरोपित महिला को गिरफ़्तार कर सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button