नाग पंचमी पर हुई कुश्ती विभिन्न जनपदों के पहलवानों ने लिया भाग, 

देवरिया की गायत्री ने गोंडा के रानी को आसमान दिखाएं। 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में प्रतिवर्ष की भातिं इस वर्ष भी नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर देवरिया मऊ बलिया गाजीपुर कुशीनगर जनपद के लगभग 42 महिला पुरुष पहलवानों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए दो पहलवानों के बीच हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया सर्वप्रथम खुदिया पाठक देवरिया के आशीष ने मऊ के रोशन कुमार गायघाट के लाल बहादुर गोरखपुर के विशाल देवरिया की गायत्री ने गोंडा की रानी को कटईलवा के राजपाल निषाद ने संदीप यादव को कुश्ती के दौरान आसमान दिखाई। जबकि वहीं गोरख यादव वह वीर राजभर की कुश्ती बराबरी पर छुठा कुश्ती के आयोजन मंडल के के दिनेश सिंह, जितेंद्र, मुरारी ,पंकज सिंह, धर्मवीर सिंह ,राजेश सोनकर ,मोहन यादव, राम भवन सोनकर, सुशील यादव ,सहित सैकड़ो की संख्या में कुश्ती प्रेमियों ने कुश्ती का आनंद लिया। इस अवसर पर कुश्ती में विजेता प्रतिभागियों को सम्मान दिया गया इस अवसर पर समाज से भी श्याम सुंदर जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन प्रतिवर्ष होता है और आगे भी होता रहेगा जिस पर उपस्थित जन समुदाय ने जोरदार ताली बजाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button