आजमगढ़:निजामाबाद में भैया दूईज पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न

रात भर चलने वाले में मेले में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम,उप जिलाधिकारी व निजामाबाद पुलिस पूरा मेला करती रही भ्रमण

रिपोर्ट राहुल पांडे

गंभीरपुर /आजमगढ़।उपजिलाधिकारी समेत आला अधिकारी रहे मौजूदनिजामाबाद कस्बा मिट्टी के बर्तन के लिए जहां जाना और पहचाना जाता है । वहीं भैया दूज के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला आज सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स और पीएससी फोर्स महिला कांस्टेबल तक लगाई गई थी । जिले के आला अधिकारी भी इस मेले की निगरानी देखे गए। और जगह-जगह एलईडी टी वी और सीसीटीवी कैमरे की नजर में ऐतिहासिक मेले में मां लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा पंडाल में स्थापित कर उनकी आरती भजन और पूजा पूरे श्रद्धापूर्वक की जा रही थी।पूरे कस्बे में लगभग चार दर्जन से ज्यादा मां लक्ष्मी गणेश की पूर्ति पंडाल में स्थापित की गई थी। जिसमें मुख्य रूप से थाना मोड बैंक रोड सोसायटी रोड ठाकुरद्वारा चौक देवकी सेठ चौक नई सड़क फरहाबाद मोड गल्ला मंडी जनता इंटर कॉलेज मोड गुरुद्वारा मोड सहित दर्जनों जगह पर मां लक्ष्मी गणेश की पंडाल में मूर्ति स्थापित की गई थी । वही असनी गांव डीह बाबा स्थान पर मां लक्ष्मी गणेश की मूर्ति पंडाल में भव्य रूप में स्थापित की गई थी। ऐतिहासिक मेले में रूट डायवर्जेंट भी किया गया था। जिससे राहगिरो को थोड़ी परेशानी भी हुई मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र पंडाल के सामने तरह-तरह के राधा कृष्ण भोले शंकर माता पार्वती सीताराम हनुमान की भव्य झांकियां शोभा बढ़ा रही थी ।और जिन्हें भव्य तरीके से नृत्य के साथ प्रस्तुत किया जा रहा था। इन्हें देखने के लिए लगभग दर्जनों गांव से श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते थे चाट फुलकी की दुकानों के साथ मिष्ठान और खिलौने की सैकड़ो दुकान मेले में बाहर से भी आकर लगी थी मेले में लाखों की भीड़ देखी गई। शाम 5:00 बजे से भोर में 4:00 बजे तक मेले का भव्य आयोजन किया गया था। और दूसरे दिन डीजे की धुन में और भांगड़ा नृत्य के साथ मूर्ति विसर्जन का कार्य किया जाएगा ।रात भर चलने वाले इस मेले में सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन अपने लाव-लश्कर के साथ डटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button