आजमगढ़:शाम को घर से निकला बुजुर्ग अनुसूचित बस्ती में मृत मिला,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोष्टमार्टम के लिए भेजापुलिस ने पूछताछ के लिए महिला सहित तीनों को हिरासत में लिया
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के मसोना गांव निवासी बुजुर्ग कृष्णानंद राय सोमवार को शाम घर से टहलने के लिए पड़ोस की अनुसूचित बस्ती रजादेपुर की तरफ गए थे। सुबह अनुसूचित बस्ती में उनका शव मिला। जानकारी होते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस के मामले में इस्तेफाकिया मौत का मुकदमा दर्ज किया है।
मसोना निवासी कृष्णानंद राय 62 वर्ष सोमवार को घर से थोड़ी दूर पर ही स्थित रजादेपुर अनुसूचित बस्ती की तरफ टहलने गए हुए थे। अनुसूचित बस्ती की ही तरफ मृतक का खेत था,इस नाते अक्सर वह शाम को टहलने निकलते थे। सोमवार को रात में वह अनुसूचित बस्ती में ही सो गए। सुबह को अनुसूचित बस्ती के एक लड़के ने उनके परिवार के लोगों को जानकारी दी। जानकारी होते परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार को तहरीर देकर मृतक कृष्णानंद राय के लड़के प्रवीण कुमार राय ने बताया कि मेरे पिता शाम को घर से निकले थे। मंगलवार को प्रातः 5:30 के लगभग रजादेपुर अनुसूचित बस्ती का एक लड़का मेरे घर आया और बताया कि आपके पिता कृष्णानंद राय को 1 घंटे से जगाया जा रहा है वह जग नहीं रहे हैं। सूचना पर मैं और गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो पिता की मृत्यु हो चुकी थी। उन्हें कई जगह चोट लगी थी और नाक से खून आ रहा था।
पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।