इफ्तार के लिए घर जाते समय हादसे में एक की मौत, बड़ा भाई घायल
चौरी थाना क्षेत्र के सुरेरी मोड तिराहा के पास हुआ हादसा
चौरी,भदोही। थाना क्षेत्र के सुरेरी मोड तिराहा के निकट भदोही-वाराणसी मार्ग पर शुक्रवार को सायं के समय ट्रेलर को ओवरटेक करते समय बाइक फिसल गई। जिसके चलते एक युवक के पेट पर ट्रेलर का पिछला पहिया चढ़ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हैं। दोनों युवक सगे भाई थे। जो रमजान होने के कारण इफ्तार करने घर जा रहे थे। मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। जबकि घायल को उपचार के लिए भदोही में स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।
वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना (मोमिनपुर) निवासी बदरुद्दीन अंसारी (28 वर्ष) व आराफात (26 वर्ष) पुत्र असलम भदोही नगर के सिविल लाइन रोड पर स्थित एक कालीन कंपनी में कालीन बुनाई का काम करते थे। इस समय रमजान का महीना चल रहा है तो ऐसे में दोनों भाई सायं के समय बजाज प्लेटिना बाइक यूपी 65 ई एस 2516 से अपने घर जा रहे थे। बाइक आराफात चला रहे थे। वह जैसे ही सुरेरी तिराहा के पास पहुंचे थे कि भदोही से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेलर को ओवरटेक करने लगे। ट्रेलर पर जेसीबी लदा हुआ था। ओवरटेक करते समय सड़क के किनारे जलजमाव होने के कारण बाइक फिसल गई। जिसके चलते दोनों भाई बाइक सहित गिर गए। आराफात के पेट पर ट्रेलर के पिछले हिस्से का पहिया चढ़ गया। जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि उनके बड़े भाई शहाबुद्दीन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चौरी चौकी प्रभारी विनोद कुमार तिवारी मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घायल शहाबुद्दीन को इलाज के लिए भदोही नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर को लेकर भाग रहे चालक से कब्जे में ले लिया। लेकिन चालक भागने में सफल रहा। घटना के बाद परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा।