किडजी स्कूल के बच्चों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को किया गया सैल्यूट*

 

रिपोर्ट संजय सिंह

बलिया ज़ी टीवी नेटवर्क द्वारा संचालित किडजी स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी बलिया द्वारा आज पुलिस अधीक्षक बलिया *विक्रांत वीर* को जय हिंद बोलते हुए *15 अगस्त* की शुभकामनाएं दी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले *हर घर तिरंगा* अभियान में बच्चों ने तिरंगा के साथ सभी पुलिस स्टाफ को शुभकामनाएं दी और पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों को अपने-अपने घर तिरंगा लहराने को कहा और हमारा देश कैसे आजाद हुआ अधीक्षक महोदय ने सभी बच्चों को समझाया। विद्यालय की *को–ऑर्डिनेटर* ने बताया की सबसे पहले हमारा बलिया आजाद हुआ था और आजादी दिलाने वाले सभी महापुरुषों को हमारा नमन और विद्यालय के बच्चों ने जिस प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर तिरंगा लहराया ऐसा लग रहा था की सभी आज पूरी तरह से स्वतंत्र हो चुके हैं ।किडजी विद्यालय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सभी प्रीति सिंह, अंशु सिंह , सरोजिनी गुप्ता, उजाला सिंह, सरिता भारद्वाज, कमलिनी , नेहा श्रीवास्तव, मंटू , आरती , अजय , राकेश आदि के साथ-साथ बच्चे भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button