आज कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टी होगी रवाना,सारे इंतजाम पूर्ण- जिला निर्वाचन अधिकारी

केंद्रीय पुलिस बल व अन्य फोर्स की मदद से चुनाव शुचितापूर्ण होगा संपन्न- जिला निर्वाचन अधिकारी

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। लोकसभा चुनाव में छठें चरण का मतदान 25 मई को होना है। इसके लिए सारी तैयारियां जिला निर्वाचन विभाग ने लगभग पूरा कर लिया है।

 

मतदान कराने के लिए 24 मई को पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट कैंपस से रवाना होगी। प्रचार 23 मई शाम 06, बजे बंद हो गया है। जनपदीय सीमाओं मे पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है l

 

सुरक्षा के मद्देनजर गैर जिलों से पुलिस फोर्स मंगायी गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन पैरा मिलिट्री फोर्स की मदद से चुनाव प्रकिया सम्पन्न होगी l

 

लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए कलेक्ट्रेट कैंपस से पोलिंग पार्टी ईवीएम व चुनाव सामाग्री लेकर 24 मई को रवाना होंगी।

 

विधानसभावार टेबल जोन संख्या में बांट दिया गया है और पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए वाहनों को पार्किंग में विधानसभावार खड़ा कर नम्बरिग कर दिया गया है। मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल हेल्थ की व्यवस्था की गई है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं, कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के अंदर अगर मोबाइल या कैमरा पाया जाता है तो

 

इसके लिए संबंधित मतदान टीम के साथ- साथ क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और एआरओ जिम्मेदार होंगे l

Related Articles

Back to top button