ब्रेकिंग आजमगढ़:पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार,पैर में गोली लगने से हुआ घायल

रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय

अहरौला:आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने की पुलिस ने हत्या के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।दिनांक 14.10.2023 को थाना अहरौला में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके गले पर धारदार हथियार से वार करके हत्या की गयी थी। जिसकी शिनाख्त कराने के पश्चात थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 335/23 धारा 302 बनाम अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया, मृतक की शिनाख्त दुर्गेश कुमार मिश्र जो जनपद देवरिया के रहने वाले हैं, प्रयागराज में रहकर गाड़ी चलाते थे, उनके रूप में हुई। आज सुबह लगभग 6.30 बजे घटना में शामिल अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र मृत्युंजय सिंह निवासी लहुआकला थाना देवगांव को पुलिस मुड़भेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। इस दौरान इसके दाहिने पैर में गोली लगी है और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटी गयी फोर व्हीलर गाड़ी, अवैध तमंचा , कारतूस बरामद किया गया है। एसओजी टीम और थाने की टीम द्वारा इससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी, पूछताछ के बाद प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर घटना के सम्पूर्ण अनावरण के संबंध में अलग से जानकारी प्रेषित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button