सड़के बनी जानलेवा भिवंडी मनपा सो रही है कुंभकर्णी नीद

Bhiwandi Municipal Corporation is on the verge of killing roads

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के अंतर्गत सड़कों की हालात बेहद खराब होने के कारण वाहन चालक और पदचारियों को होरही तकलीफों से मनपा प्रशासन आखिर कार खामोश क्यों है ? इखीर कबतक शहरियों के धैर्य कि फरिक्षा लेगी भिवंडी मनपा प्रशासक ? यह तस्वीर भिवंडी राजीव गांधी चौक (कल्याण नाका) की है। जहां पर खुद भिवंडी यातायात पुलिस का कार्यालय है। और इससे बड़ी बात यह है कि प्रति दिन मनपा मुख्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी का आना जाना लगा रहता है । सभी आंखों में पट्टी बाद कर चलते हैं। या खंडहर सड़को को देखकर भिवंडी की आवाम का उपहास उडा़कर चले जाते हैं।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के अंतर्गत मनपा मुख्यालय से सौ कदम की दूरी पर भिवंडी की शान और प
राचीन पहचान (कल्याण नाका) राजीव गांधी चौक से एसटी स्टैंड कल्याण, व अंजूरफाटा मार्ग तीन प्रमुख रास्ते को जोड़ती है। उस मार्ग पर वाहन चालक और पद चारियों को गुजरना किसी मूसीबत से कम नहीं है। यह तस्वीर है (कल्याण नाका) राजीव गांधी चौक से धामणकर नाका की ओर जाने वाली आगरा रोड़ मार्ग की। इस मार्ग के आपस पास जैन मंदिर, खोखा कंपाउंड मार्ग दो अस्पताल,काप आली हिंदू श्मशान भूमि के अलावां दो चाकी वाहन, तीन चाकी वाहन, चार चाकी वाहन, बस,अथवा लोकल ट्रापपोर्ट की बहु चाकी वाहन का आना जाना लगा रहतगा है। ऐसे में इस मार्ग से गुजरना मौत को दावत देने के बराबर है । भिवंडी के नागरिकों ने मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य इस विषय को गंभीरता से लेकर नागरिकों की इस समस्या का समाधान करें ।

Related Articles

Back to top button