पटना : आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य ठीक

[ad_1]

पटना , 4 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को डिहाइड्रेशन हो रहा है, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है।

शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे पटना के चिकित्सक डॉक्टर अविनाश ने उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्हें डिहाइड्रेशन हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य ठीक है। हमलोगों ने सलाह दी है कि दो से तीन लीटर पानी पीते रहें। साथ ही ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने गले में थोड़ी खराश की शिकायत की है, जिसके लिए हमने उन्हें उपाय बताया है। उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है। उन्हें ठंड के मौसम में भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

2 जनवरी की शाम से प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के समीप आमरण अनशन पर बैठे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने उनके धरने और आमरण अनशन को गैरकानूनी बताया है।

उनकी मांगों में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा, साल 2015 में सात निश्चय के तहत किए गए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए तथा पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था।

इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया। इसे लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों में पुनर्परीक्षा भी आयोजित की गई। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button