Azamgarh news:मोहर्रम के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में आधा दर्जन ताजिया रास्तों को देखा गया,ताजियारों के समस्यावों के त्वरित निस्तारण का क्षेत्राधिकारी ने दिया निर्देश,उपद्रवियों पर हमारी कड़ी नजर है यादवेंद्र पांडेय कोतवाल जीयनपुर
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:आज सगड़ी क्षेत्राधिकारी व जीयनपुर कोतवाल ने कोतवाली क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में मोहर्रम जुलूस को लेकर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला व जीयनपुर कोतवाल ने किया भ्रमण जगह जगह बैठक कर ताजिया के जुलूस रास्तों का किया निरीक्षण। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर के बाद क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय लाटघाट चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार सिंह ने काजी की डिघवनिया अतरकच्छा, बरडीहा, खालिसपुर, खतीबपुर में पहुंचकर ताजिया दारों के साथ बैठक की वही जुलूस को लेकर ताजिया दारों के साथ रास्तों का निरीक्षण किया वही सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने लोगों से समस्या की जानकारी ली और त्वरित रूप से समाधान के लिए निर्देशित किया गांव में ताजिया के साथ रास्तों का निरीक्षण किया गया बिजली सहित अन्य अभिभावकों व परंपरागत जुलूस को लेकर शांति व सद्भाव के साथ मुहर्रम को संपन्न कराने के लोगों से अपील की गई इस दौरान जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी पूर्व में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें स्वत समस्या का निराकरण नहीं करें वही ताजियादारों ने बैठक में पुलिस को आश्वस्त किया कि मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा। इस दौरान मुख्य रूप से कामरान खान, इंद्रदेव यादव, वसीम खान, शिवकुमार, जफर हसन, समर मेहंदी, मोहम्मद रिजवी, रियाज अहमद समेत सभी सहित दर्जनों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।