घोसी चीनी मिल के पीछे एक गाव में थोड़े से विवाद को लेकर बगल के गाव के युवकों ने किया बवाल।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी नगर से सटे चीनी मिल घोसी के पीछे स्थित जमाल पुर विक्कमपुर गाव में मोटर साइकिल से जा रहे तीन युवकों की मोटर साइकिल की बकरी से टकराने से गिरने के बाद हुई कहा सुनी के विवाद के चलते युवकों के साथियों ने गाव पहुँच कर बवाल मचा दिया।
गाव के लोगों के अनुसार घोसी नगर के उत्तर स्थित एक मोहल्ला के तीन युवक मोटर साइकिल से जमालपुरविक्कमपुर गाव अपने परिचित के यहा कार्यक्रम में जा रहे थे। जब वे गाव मे पहुँचे तो उनकी मोटर साइकिल बकरी से टकरा गयी। फलस्वरूप वे गिर पड़े। इसको लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस पर फोन कर मोहल्ला के कुछ युवकों को बुला लिया। गाव के लोगों ने आरोप लगाया की एक दर्जन से अधिक संख्या में आये युवकों ने बवाल करते हुए घरों पर इट पत्थर चला दिये। कोतवाली पुलिस ने इस तरह की घटना से इंकार किया।