कॉर्पोरेट हेल्थ व वेलनेस में क्रांति ला रहा है डिजिटल हेल्थकेयर : मेडिबडी सीईओ
Digital healthcare is revolutionizing corporate health and wellness: MediBuddy CEO
नई दिल्ली, 19 जुलाई: मेडिबडी के सह-संस्थापक और सीईओ, निखिल सतीश कन्नन ने भारत में कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की हेल्थ और वेलनेस पर बात की। उन्होंने हेल्थ और वेलनेस के स्तर पर डिजिटल हेल्थकेयर के योगदान पर एक रिपोर्ट लॉन्च करने के अवसर पर विचार व्यक्त किया।निखिल सतीश कन्नन ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि हम भारतीय स्वास्थ्य क्षेत्र, विशेषकर कॉर्पोरेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। कर्मचारियों की सेहत को लेकर परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। इसके लिए पारंपरिक तौर-तरीके पर्याप्त नहीं हैं। हेल्थ केयर की पहुंच सभी तक होना एक ऐसी समस्या है, जिसका समाधान हम सभी को ढूंढना है। भारत जैसे देश में जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश काफी मुश्किल है, वहां हमारे पास तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विकल्प ही बचते हैं, इससे हम करोड़ों लोगों तक उच्च गुणवत्ता की हेल्थकेयर सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि, हम इस रिपोर्ट को लॉन्च करने से उत्साहित हैं कि किस तरह से डिजिटल हेल्थकेयर ने हेल्थ और वेलनेस के स्तर पर क्रांति लाने का काम किया है। हम यह भी बताने जा रहा हैं कि हमने क्या सीखा, कैसे हमने भारत में कॉर्पोरेट के लिए हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट और समाधान प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को भारतीय कॉर्पोरेेट कर्मचारियों के स्वास्थ्य और वेलनेस को लेकर अपने नजरिए को बढ़ाने के एक महत्वपूर्ण अवसर के तौर पर ले सकते हैं।
मेडिबडी कैशलेस स्वास्थ्य लाभ के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो डॉक्टर से परामर्श लेने, दवा ऑर्डर करने, लैब टेस्ट और पैकेज, सर्जरी आदि उपलब्ध कराने की सुविधाएं प्रदान करता है। निखिल के अनुसार मेडिबडी भारत में तीन करोड़ लोगों को हेल्थकेयर की सुविधा उपलब्ध कराता है। बता दें, मेडिबडी की एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।