आजमगढ़:किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का गिरफ्तार
Arrested for raping teenager

आजमगढ़:मेंहनाजपुर थाने की पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार,को वादिनी मुकदमा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि दिनांक 09-01-2024 को आवेदिका व आवेदिका के पति समारोह में गये हुए थे मौके से घर पर नही थे जब आवेदिका घर पर समारोह
से वापस आयी तो घर पर आवेदिका की पुत्री उम्र 17 वर्ष घर पर नही थी आवेदिका जब खोजबीन की विपक्षी अभिमन्यु पुत्र गुड्डू राम अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया । अभिमन्यु पुत्र गुड्डू राम का सहयोग भगाने में गुड्डू राम पुत्र अज्ञात नें पूर्ण रुप से भूमिका निभाई कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/24 धारा 363,366 भादवि बनाम 1- अभिमन्यु पुत्र गुड्डू राम 2- गुड्डू राम पुत्र अज्ञात निवासीगण तियरा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 फूलचन्द यादव के द्वारा की जा रही है। पीडिता करीना पूर्ण रुपेण नाबालिग होने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 (3) भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। शुक्रवार को थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अभिमन्यु कुमार पुत्र गुड्डू राम निवासी तियरा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ को तियरा पुलिया से समय करीब 08.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । बाद गिरफ्तारी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।


