आजमगढ़:अंतर्राष्ट्रीय रामायण महासम्मेलन के दूसरे दिन काशी सुमेरु पीठ जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का हुआ आगमन

Azamgarh: On the second day of the International Ramayana Mahasammelan, Kashi Sumeru Peeth Jagat Guru Shankaracharya Swami Narendranand Saraswati arrived

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय विकास खंड के गोमती नगर खनियरा गांव स्थित जीडी मेमोरियल याकर्स स्कूल परिसर मे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रामायण महासम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत – संस्कार मिटेगा तो सनातन मिटेगा । भारत की संस्कृति जहां शब्दों का सम्मान करते हैं । जो हमारे पूर्वज रहे हैं उनकी मर्यादाओं को अपनाए । सनातन का केंद्र , धर्म- संस्कृति केंद्र काशी पहले भी रहा , आज भी है , और कालांतर में जब तक सृष्टि है तब तक रहेगा । काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर स्थित है । जयंती जिनकी मृत्यु हो जाती है उनकी मनाई जाती है । जिंदा लोगों का जन्मोत्सव मनाया जाता है । जिससे हम लोग हनुमान का जन्मोत्सव मानते है । हनुमान जी का चारों युगों में प्रताप है । मातृ शक्ति जिसको आज के लेखक कवियों ने गलत तरीके से प्रस्तुत किया है । जिस परिवार में नारी का सम्मान होगा उस परिवार में देवता का वास होगा । हमारी माताओ ने अपनी संतानों को अच्छे संस्कार दिए । अगर माताएं बिगड़ती है तो दो परिवारों का खात्मा हो जाता है । माताएं चाहती है तो परमात्मा को भी धरती पर आने के लिए मजबूर कर देती है । आज उस मातृ शक्ति के टुकड़े-टुकड़े हो रहे है । राम राज्य में सबको सम्मान भाव से रहने की स्वतंत्रता थी राम राज्य में शेर सियार एक घाट पर पानी पीते थे । भारत में समान शिक्षा नीति , समान कानून नीति, समान नागरिक संहिता नीति होनी चाहिए । तभी भारत में राम राज्य स्थापित होगा । गुरुकुल में 47 तरह की शिक्षा दी जाती थी । आज की शिक्षा जग जाहिर है । शिक्षा तो मिल रही है परंतु नैतिक शिक्षा नहीं मिल रही है । विद्यालयों में के जी से लेकर स्नातकोत्तर तक नैतिक शिक्षा की आवश्यकता है । सत्ता व राज्य की जब चर्चा होती है तब राम राज्य की परिकल्पना होती है । आतंकवाद भारत में समाप्त करना है तो जेलों में वी वीआईपी व्यवस्था नही दिया जाना चाहिए । 30 से 90 दिन के अंदर कार्यवाई करनी चाहिए । खाद्य पदार्थ में मिलावट करता है तो जीवन के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है । नकली दवालो का उपयोग व नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री है । सभी की संपत्तियां जब्त करते हुए फांसी पर लटका देने की आवश्यकता है । देश का सुधार हो जाएगा । देश का सुधार होगा तो रामराज आ जाएगा । इस अवसर पर बृजभूषण जी महाराज , कन्हैया सिंह , वशिष्ठ , अनूप , डा0 शिल्पा सिंह , उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह प्रबंधक , मुकेश सिंह, अभिजीत सिंह , कुसुम सिंह , प्रो जगदम्बा दूबे , रणजीत सिंह , रत्नाकर सिंह , सतीश मिश्रा , मानेश श्रीवास्तव , डा सुशान्त कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम पर संचालन डॉक्टर अपर्णा सिंह व आए हुए अतिथियों का बृजेश सिंह सचिव नवभारत निर्माण समिति ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button