Mumbai news:इस बार के चुनाव में कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए नेताओं का टोटा पड़ गया है क्योंकि कोई भी बड़ा नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं – बाबू भाई भवानजी
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई: एक समय था कि कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिये लोग महीनों पहले से ही कांग्रेस हाईकमान के पास दिल्ली में जुगाड लगाना शुरू कर देते थे, चुनाव में जीतें या हारें कोई फ़र्क़ नहीं, टिकट पाना ही अपने आप में एक स्टेट्स सिंबल होता था। शहर में एक पहचान बन जाती थी, किंतु इस बार के चुनाव में कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिये नेताओं का टोटा पड़ गया है क्योंकि कोई भी बड़ा नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। उपरोक्त बातें गत दिनों पत्रकारों से बात चीत करते हुए मुंबई के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा । भवानजी ने बताया कि अशोक गहलौत, सचिन पायलट, मनीष तिवारी, दीपेन्द्र हुड्डा, प्रमोद तिवारी, अजय ,
राय, राज बब्बर, सूरजेवाला, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, संदीप दीक्षित , खड़गे, यहाँ तक कि टी वी पर बदतमीज़ी से बोलने वाली सुप्रिया श्रीनेत ने भी लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।कर्नाटक में जो मंत्री हैं, अभी जीत कर आये हैं उन्होंने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया क्योंकि जानते हैं कि लोकसभा के चुनाव में मोदी फ़ैक्टर काम करेगा और हम हारेंगे, मंत्री पद भी जायेगा। भवानजी ने आगे बताया कि रायबरेली में एक भावुक पत्र भेज कर प्रियंका को लड़ाने की कोशिश की थी परंतु प्रियंका भी मना कर रही है।इस डर से कि कहीं नेतागिरी ध्वस्त न हो जाये।मैंने अपने जीवन में किसी नेता का विपक्ष में इतना “ख़ौफ़” नहीं देखा कि लोग चुनाव के मैदान में उतरना ही नहीं चाह रहे।सोनिया गांधी खुद भी राज्यसभा में चली गईं हैं। जो भी हो इसे मोदी की खौफ कहा जाये या जनता का प्यार जिसने विपक्ष की परिवारवादी व भ्रष्टाचार में लिप्त राजनीति को नकार दिया ।