दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन की किस्त हेतु लाभार्थियों को बैंक खाते को आधार से लिंक कराते हुए एनपीसीआई कराना अनिवार्य। ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया है कि दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन की किस्त का भुगतान आधार वेस्ट प्रणाली द्वारा किया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में यह धनराशि सीधे आधार लिंक के माध्यम से स्थानांतरित की जा रही है।
लाभार्थियों से उन्होंने अनुरोध है किया है कि जो दिव्यांगजन अपने खाते का एनपीसीआई अभी तक नही कराये है, वे अपने बैंक खाते को बैंक में जाकर आधार से लिंक कराते हुए एनपीसीआई तुरन्त कराले जिससे पेंशन धनराशि प्राप्त हो सके।