Azamgarh news:जे डॉन वास्को स्कूल खोजापुर आजमगढ़ में हुआ ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन-
आजमगढ़- जे डाॅन वास्को स्कूल परिसर में ग्रुप हाउस डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमें अशोका,रमन,तिलक तथा विवेकानंद हाउस के प्राइमरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के इस अवसर पर प्रबंधतंत्र के सदस्यगण हितेंद्र बहादुर राय, छेदीलाल यादव, छोटेलाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में संतोष यादव, माता प्रसाद राय, बबिता पाण्डे ने छात्रों के प्रतिभा का मूल्यांकन किया।इस अवसर पर बच्चों ने अलग अलग थीम पर प्रस्तुति दी, जिसमें रमन हाउस की चंद्रयान पर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।अशोका हाउस के सीनियर प्रतिभागियों के फोक डांस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।ग्रुप डांस प्रतियोगिता की कोरियोग्राफी गरिमा मैम, रचना मैम,तान्या मैम,ज्योति मैम, प्रिया मैम के द्वारा की गयी इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम प्रकाश राय जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं प्रधानाचार्य संतोष यादव जी कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी अध्यापकों एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।