Azamgarh news:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़।कृषि महाविद्यालय में 08 मई से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस् के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया।कृषि महाविद्यालय कोटवा के अधिष्ठाता प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिसमें कृषि महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्रों ने भागीदारी की I अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है इस दिन देशभर में योग से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष इस कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि भारत इस वर्ष जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है जिसका शीर्षक है एक विश्व एक स्वास्थ I उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम को एक नई दिशा दी गई है I इसी को आगे बढ़ाते हुये कृषि महाविद्यालय भी अपना योगदान दे रहा है I आपको बता दें कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मद्देनजर रखते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास किया जा रहा है I अधिष्ठाता महोदय ने योगा को नियमित अपनी जीवन शैली में लागू करने की सलाह दी, बता दे की आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय पूरी तन्मयता से तैयारियों में जुटा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इसकी कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार द्वारा दी गई ।