जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में आजमगढ़ की महिला की मौत
Woman dies in collision between roadways bus and truck
मित्तुपुर/ पवई (आजमगढ़) जौनपुर जनपद के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात हुई रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव की महिला की मौत हो गई। जबकि साथ गए चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जौनपुर जनपद के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात हुई दुर्घटना में कुल पांच लोगों के मौत की सूचना है। जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी 56 वर्षीय गेना देवी पत्नी इंदल शामिल हैं। घायलों में चार लोग इसी गांव के हैं। महिला के पास 2 पुत्री और एक पुत्र है। महिला गांव के चार अन्य लोगों के साथ वाराणसी दवा लेने गई थी। वापस आते समय गुरैनी पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना हो गई।