क्षेत्र मे धूमधाम से मनायी गयी डा भीम राव अम्बेडकर की
रिपोर्ट संजय सिंह
नगरा (बलिया)। संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहब की जयन्ती रवीवार को नगर पंचायत सहित क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ लोगों ने धूमधाम से मनाया। नगर पंचायत के कस्बा के भंगमलपुर, तिलकारी, चचयां, जहांगीरापुर, भण्डारी, सराय चावट सहित क्षेत्र के ताडीबडागांव, मालीपुर, मलप, कोठिया, परिसिया, दैवढिया, पाण्डेयपुर, कोदई, गोठवा, गोठाई, देवरिया, खारी, इसारी सलेमपुर, सरयां, इन्दासो, नरहीं, डिहवां, पडरी, लहसनी, रेकुआं, उरैनी, सरयां, वीरपुरा, ढेकवारी मे डा बीआर अम्बेडकर जयन्ती समारोह ग्राम पंचायत के अन्तर्गत बाबाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालो मे मुख्य अतिथि योगेन्द्र कन्नौजिया, सोमारी राम, विपिन कुमार, राम बिलास राजभर, कृष्ण मुरारी, अतुल कुमार, विशाल कूमार, राहुल कुमार, आचार्य ओपी वर्मा, देवा भाई आदि रहे। इसी तरह गावों मे बाबा साहब के जयन्ती पर समाजिक संगठनों के लोगों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब बचपन से ही दृढ संकल्पित व असाधारण क्षमता वाले व्यक्ति थे। उन्होंने उन्होने अपने प्रयासों से समकालीन लोगों को ही नहीं, बल्कि भविष्य की पीढियों को भी अन्याय व शोषण से मुक्ति की राह दिखाई।