बेसिक शिक्षकों को किया गया भाषा व गणित विषय में प्रशिक्षित 

एफएलएन के अंतर्गत चल रहा है उनके प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। ब्लॉक संसाधन केंद्र सुरियावां के सभागार में शुक्रवार को एफएलएन के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों का प्रशिक्षण का पांचवा बैच गतिमान रहा। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस दौरान भाषा और गणित के सभी शिक्षण उद्देश्यों की प्राप्ति, शिक्षक संदर्शिका पर पक्की और गहरी समझ, शिक्षण सामग्री के प्रयोग के साथ बुनियादी शिक्षण कौशल पर प्रशिक्षकों के द्वारा अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों के अंदर काफी उत्साह दिखा। सभी प्रतिभागी को समूहों में विभाजित करके समूह कार्य किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुतिकरण बड़े अच्छे ढंग से किया गया। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने उनका उत्साहवर्धन भी किया। प्रशिक्षण को ले रहे जिले के आदर्श शिक्षक एवं वरिष्ठ

प्रधानाध्यापक डॉ.ओमप्रकाश मिश्र ने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए अपने अनुभव को बड़े सारगर्भित तरीके से रखा। कहा कि इस अभियान में उपचारात्मक शिक्षण रामबाण साबित होगा। ब्लॉक के सभी एआरपी संदर्भदाता के तौर प्रशिक्षण दे रहे हैं।

ब्लॉक के एकेडमिक कोआर्डिनेटर लालचंद के द्वारा

उत्साहवर्धन गतिविधि भी कराई गई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रा.शि.संघ घनश्याम यादव,

सुभाष पाल, कुंवर राजेश सिंह व श्यामजी दुबे सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button