लखपति सीआरपी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन : तहबरपुर
तहबरपुर, आज़मगढ़ ।तहबरपुर विकास खण्ड सभागार में लखपति दीदी सम्मान एवं ऋण वितरण समारोह का ऑनलाइन प्रसारण एलसीडी टीवी के माध्यम से किया गया ।बताया जाता है कि महाराष्ट्र प्रान्त के जलगाँव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र का वितरण समाजसेवी व टीकापुर के पूर्व प्रधान सुरेंद्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि किया । इस सम्मान समारोह में कुल 140 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्लाक मिशन प्रबन्धक शिवलाल यादव, अभिलाषा यादव, केदारनाथ , राजबहादुर यादव, माला देवी ,उर्मिला , माधुरी , बन्दना, नीलम , नीता, सीमा , मिंतारा आदि लोग उपस्थित रहे ।