बिलरियागंज पुलिस को मिली सफलता मुखबीर की सूचना पर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Azamgarh: According to the police, on December 3, 2024, U.N. Lavkush Kumar Sonkar and his team were present at Goriya Bazar when around 1 o'clock in the night, they got information that a criminal type person who is going from village Parshurampur to village Jairajpur via Molnapur bridge, who has an illegal pistol, is planning to commit some crime. Taking immediate action on this information of the informer, U.N. reached the spot with the force and the person going as per the rules was asked to stop by signaling with the light of the torch and speaking loudly, then on seeing the policemen, he started running ahead with fast steps, but we policemen ran and caught him. The arrested person told his name as Parvez alias Gabbu son Ansar alias Murgaavi village Mohammadpur police station Bilariaganj district Azamgarh, from whose search 01 pistol and one live cartridge were recovered. When the arrested person was asked for the authority letter to keep the pistol cartridge, he failed to show it. On the basis of arrest and recovery, FIR No. 418/2024 under section 3/25 Arms Act was registered at the local police station, Bilariaganj Police Station. The arrested accused was challaned to the Hon'ble Court.
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुस्सर तीन दिसंबर 2024 को उ0नि0 लवकुश कुमार सोनकर मय हमराह गोरिया बाजार पर मौजूद थे कि करीब एक बजे रात्री के आस पास सूचना मिली कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति जो ग्राम परशुरामपुर से मोलनापुर पुलिया होते हुये ग्राम जयराजपुर जा रहा है जिसके पास अवैध तमंचा है, जो किसी घटना के फिराक में है। मुखवीर की इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मय दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच कर नियमानुसार जा रहे व्यक्ति को रुकने के लिये टार्च के रोशनी से इशारा करके तथा जोर से बोलकर रुकने के लिये कहा गया तो हम पुलिस वालो को देखकर तेज कदमों से आगे के तरफ भागने लगा कि हम पुलिस वाले दौड़ाकर पकड़ लिए। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम परवेज उर्फ गब्बू पुत्र अंसार उर्फ मुर्गावी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ बताया जिसकी जमातलाशी से 01तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से तमंचा कारतूस रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से असफल रहा । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 418/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिलरियागंज पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की चालान मा0 न्यायालय किया गया।