सपा की हुई मासिक बैठक। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

 

बरहज , देवरिया।बरहज में सपा, कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक की गई जिसमें बुद्ध मजबूत करने एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी के के आगमन में स्वागत की तैयारी की समीक्षा की गई एक स्वर से सभी लोगों ने जोरदार रूप से कार्य करने एवं स्वागत करने का आश्वासन दिया बैठक में समाजवादी पार्टी के विधानसभा बरहज के नेता एवं जिला उपाध्यक्ष श्री अवधेश चौधरी जी द्वारा बताया गया कि सन 2024 के चुनाव में हमारे सारे कार्यकर्ता जोर-लगा करके विधानसभा बरहज में जीतने का काम किया तथा वर्तमान भाजपा सरकार जनहित विरोधी कार्य कर रही है माननीय उच्चतम न्यायालय को हर कार्य में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है उसके बावजूद भी भाजपा सरकार कर रही है जेल मैनुअल में प्रदेश सरकार द्वारा जाति के आधार पर काम करने का आदेश पारित किया गया था जो घर अनैतिक था मानवता के विपरीत था जिस मां ने उच्च न्यायालय तो उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाया गया माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा बुलडोजर चलाने पर रोक लगाया गया है कि न्यायालय के आदेश के बाद ही चल सकता है परंतु वर्तमान सरकार उसे आदेश के बावजूद फर्रुखाबाद में लगभग 25 गरीबों की मकान को गिराने का काम किया अयोध्या में मोइन खान को दोषी बात करके उसकी मकान दुकान गिराई गई मुस्लिम संप्रदाय को बदनाम किया गया जबकि जब डीएनए टेस्ट हुआ है तो उसमें मोइन खान निर्दोष पाए गए हैं क्या भाजपा सरकार उनके मकान को वापस करेगी जो गलत काम किया उन अधिकारियों को दंडित करेगी इस तरह से प्रदेश सरकार गरीबों को अल्पसंख्यकों को एवं पिछड़ों को दबाने का काम कर रही है नौजवानों को रोजी-रोटी नहीं दे रही है किसान अपने खेती में खाद पानी तथा सिंचाई को लेकर के परेशान है लागत बहुत लग जा रही है उतना उनका मुनाफा नहीं मिल रहा है गरीबों को रोजगार नहीं मिला नौजवान सड़कों पर घूम रहे हैं ऐसे में सभी लोगों ने एक साथ संकल्प लिया कि 2027 में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है तभी प्रदेश की जनता का भला होगा साथी भारत कि मोदी सरकार भी 29 के पहले गिर जाएगी वह अपने में ही बिखेर चुकी है बहुमत नहीं है और देश की जनता मोदी जी के कार्यों से पूरी तरह से दुखी है वह मात्र उद्योगपतियों का ही भला कर रहे हैं देश की संपत्ति बेच रहे हैं उनके कर्ज को माफ कर रहे हैं जिससे आम जमानत में बहुत ही आक्रोश है उत्तर प्रदेश इस समय अपराध प्रदेश हो गया है रोज हत्या उत्पीड़न एवं बच्चियों का शोषण हो रहा है जिस पर सरकार बुरी तरह से फेल है सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है

Related Articles

Back to top button