‘सोमनाथ भारती को गंजा करो’, संजय सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया घेराव

'Somnath Bharti ko ganja karo', Sanjay Singh's BJP workers surrounded

नई दिल्ली, 4 जून: आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बीते दिनों मीडिया के सामने दावा किया था कि अगर प्रधानमंत्री इस बार चुनाव जीत जाते हैं, तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। वहीं, अब तक के रुझानों को देखते हुए नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब बीजेपी नेता सोमनाथ भारती को घेर रहे हैं।

 

 

 

इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे। यहां उनकी गाड़ी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। यही नहीं, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘सोमनाथ भारती को गंजा करो’ जैसे नारे भी लगाए। एक पल के लिए जब कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह की गाड़ी को घेर लिया, तो उनके ड्राइवर के लिए गाड़ी को आगे निकलना मुश्किल हो गया था, मगर इसके बाद जैसे-तैसे उन्होंने संतुलन स्थापित करते हुए गाड़ी को वहां से फौरन निकाल लिया।

 

 

 

 

इस दौरान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमनाथ भारती के बयान का जिक्र किया और संजय सिंह से कहा कि सोमनाथ को गंजा करो। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान एक शख्स को गंजा कर अपना विरोध भी दर्ज कराया। हालांकि, इस दौरान संजय सिंह कुछ भी बोलने से बचते दिखे।

 

 

 

 

बता दें कि शुरुआती रुझान से लेकर अब तक एनडीए इंडिया गठबंधन पर बढ़ती बनाती हुई नजर आ रही है, लेकिन इस बात को भी खारिज करना मुनासिब नहीं रहेगा कि इस बार इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब यह चर्चा तेज हो गई है कि अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इंडिया गठबंधन के साथ मिल गए, तो निसंदेह बीजेपी को सरकार गठन में मुश्किलों का सामना करना होगा। लेकिन एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने इस बात को सिरे से खारिज कर स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं। वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही रहेंगे।

Related Articles

Back to top button