सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन पुर गांव के पास बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुकरु पुत्र सुलेमान उम्र लगभग 50 वर्ष 52 बीघा मालदह थाना कालियाचक बंगाल का निवासी था। जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में रहकर कबाड़ा बिनने और बेचने का काम करता था। किंतु उसे शराब की लत हमेशा पड़ी रहती थी इसी कड़ी में वह घटना के समय शराब के नशे में धुत होकर सड़क से गुजर रहा था। संभवत तब तक तेज रफ्तार से वहां कोई वाहन आगया जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह होने पर शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।