आजमगढ़:मंत्रोच्चार से कुलपति का स्वागत
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा को उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात करते हुएशुभकामनाएं प्रदान करते हुए संगठन अध्यक्ष डॉ सहजानन्द पाण्डेय ने पुष्प वर्षा व मंत्रोच्चार से कुलपति का स्वागत एवं अभिनंदन किया है। इस दौरान विश्वविद्यालय इकाई के महामंत्री डॉ गुलाब यादव, महामंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ शशांक पांडेय डॉ युगांत उपाध्याय, डॉ पूजा राय, डॉ दिलशाद अफरोज, डॉ आनन्द सिंह, संघमित्रा मौर्य, डॉ आलोक वर्मा , डॉ आर के गुप्ता, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ रामसूरत आदि लोग उपस्थित रहे।