भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी को जापान से मिला न्योता, विदेशों में हो रही है सराहना
भदोही। भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की सराहना देश में नहीं बल्कि जापान में भी हो रही है।
हिरोशिमा निकोंहॉन कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट श्री योशीमिची सवादा व्यापार के सिलसिले में गोपीगंज आए थे। उन्होंने पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा के लिए भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में प्रत्येक व्यक्ति खुद में व्यस्त है और ऐसे में आप अपने समाज और देश के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं जो बहुत ही कबीले तारीफ है। उन्होंने अताउल अंसारी को जापान में आने के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया।
बताते चले कि अताउल अंसारी के कार्यों की सराहना भदोही में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहा है। जैसे ही जापान का निमंत्रण मिला अध्यक्ष सहित क्लब के कार्यकर्ताओं में जोश उत्साह देखने को मिला है। अताउल अंसारी से जब पत्रकारों ने बात किया तो उन्होंने कहा कि विदेश से आए निमंत्रण का श्रेय हमारे क्लब के मेंबर व कार्यकर्ताओं की देन है। जो आज भदोही में नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग भदोही साइकलिंग क्लब को जान रहे हैं। इससे हमारे देश, प्रदेश, जिले का भी नाम रोशन हो रहा है और आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही विदेशों में भी साइकलिंग क्लब के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जाएगी।