Azamgarh : बाल श्रम भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए ऑपरेशन बचपन अभियान बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया

 बाल श्रम भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए ऑपरेशन बचपन अभियान बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत आपरेशन बचपन अभियान तथा अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान
आज दिनांक 27.10.2024 को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 के आपरेशन बचपन अभियान तथा अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु दिनांक 21.10.2024 से 20.11.2024 तक संचालित अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी. अपर पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग, चाइल्ड लाइन, वन स्टॉप सेन्टर व बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ में बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, नशामुक्ति अभियान चलाया गया, उक्त अभियान के दौरान थाना क्षेत्र कन्धरापुर में भंवरनाथ मन्दिर, थाना क्षेत्र कोतवाली के जिला अस्पताल, पहाड़पुर तिराहा, चौक बाजार व आजमगढ़ बस स्टैण्ड पर सघन अभियान चलाया गया । उक्त अभियान में कुल 05 बच्चे बाल भिक्षावृत्ति करते हुये पाये गये । जिन्हें बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए, बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । मुक्त कराये गये बाल भिक्षुकों को बाल कल्याण समिति की देखरेख में उनके माता पिता की सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति न करायें । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति न कराने पर जोर दिया गया तथा सम्बन्धित स्थानों पर पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1098,1076,1930,181 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
उक्त अभियान में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारीगण-
1. प्र0नि0 श्री अभय राज मिश्र, थाना एएचटी आजमगढ़ ।2. उ0नि0 श्री बृजमोहन सिंह, थाना एएचटी आजमगढ़ ।3. श्री अखिलेश सिंह, सी.डब्लू.सी. सदस्य आजमगढ़ ।
4. श्री श्री संजय शाही प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड लाइन, आजमगढ़ मय टीम
5. का0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी आजमगढ़ ।6. का0 रोहित मिश्र, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
7. म0का0 पूनम द्विवेदी, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
8. म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
9. सरिता पाल, सेन्टर मैनेजर, वन स्टॉप सेन्टर आजमगढ़ मय टीम ।

Related Articles

Back to top button