दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर रेलवे विभाग ने यात्रियों के सुविधा के लिए

विशेष गाड़ी का किया संचालन। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05161/05162 छपरा-अमृतसर-छपरा वाया थावे,कप्तानगंज पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार को तथा अमृतसर से 06, 13 एवं 20 नवम्बर, 2024 प्रत्येक बुधवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

 

05161 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 05, 12 एवं 19 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 19.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 20.50 बजे, थावे से 21.28 बजे, तमकुही रोड से 22.05 बजे, पडरौना से 22.40 बजे, कप्तानगंज से 23.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, खलीलाबाद से 01.22 बजे, बस्ती से 01.50 बजे, गोंडा से 03.15 बजे, बुढ़वल से 04.22 बजे, सीतापुर से 05.55 बजे, बरेली से 09.10 बजे, मुरादाबाद से 10.53 बजे, सहारनपुर से 14.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 14.27 बजे, अम्बाला कैंट से 15.20 बजे, ढंडारी कलां से 16.55 बजे, जलंधर सिटी से 18.10 बजे तथा ब्यास से 18.45 बजे छूटकर अमृतसर 19.30 बजे पहुंचेगी।

 

वापसी यात्रा में, 05162 अमृतसर-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 06, 13 एवं 20 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 22.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 23.17 बजे, जलंधर सिटी से 23.58 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलां से 01.15 बजे, अम्बाला कैंट से 02.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 03.38 बजे, सहारनपुर 04.20 बजे, मुरादाबाद से 07.50 बजे, बरेली से 09.14 बजे, सीतापुर से 12.18 बजे, बुढ़वल से 14.42 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, खलीलाबाद से 17.50 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, कप्तानगंज से 19.50 बजे, पडरौना से 20.42 बजे, तमकुही रोड से 21.15 बजे, थावे से 22.05 बजे तथा सीवान से 22.55 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी।

 

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button