निराश्रित महिला विधवा पेंशन लाभार्थी तुरंत के वाई सी और बैंक खाते को आधार लिंक करायें

जून में प्रथम तिमाही का भुगतान आधार बेस पेमेंट किया जाएगा

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी आजमगढ़

दिनांक 09 जून 2024 को निदेशक, महिला कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ की अध्यक्षता में आहूत जूम मीटिंग में अवगत कराया गया है कि निराश्रित महिला पेंशन (विधवा

 

पेंशन) चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम तिमाही का भुगतान माह जून से आधार बेस पेमेन्ट के माध्यम से किया जाना है। अतः पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन

 

(विधवा पेेंशन) योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर रही, समस्त लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन लाभार्थियों के खाता में आधार लिंक (के0वाई0सी) एवं

 

एनपीसीआई अपडेट नही है, वे सभी लाभार्थी शीघ्र अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाते में आधार लिंक (के0वाई0सी) एवं एनपीसीआई अपडेट कराने का

 

कष्ट करें, जिससे वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही किस्त का भुगतान समस्त लाभार्थियों को भेजा जा सके।

Related Articles

Back to top button