कानूनी दावपेच के परे जबलपुर के अधिवक्ता अब क्रिकेट के मैदान में अपना जौहर दिखाएंगे
Apart from legal maneuvers, advocates of Jabalpur will now show their jewels in the cricket field
कानूनी दावपेच के परे जबलपुर के अधिवक्ता अब क्रिकेट के मैदान में अपना जौहर दिखाएंगे। आपको बता दे की इंदौर में हो रही राज्य स्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश के 35 जिलों से क्रिकेट टीम में इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है इसी तारतम में जबलपुर से भी चयनित अधिवक्ताओं की चार टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना जलवा विखेरने इंदौर के लिए रवाना हुई। इस दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गणों ने ट्रम का प्रोत्साहन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टूर्नामेंट नॉकआउट टूर्नामेंट है जिसमें जो टीम जीतती जाती है वह टीम आगे बढ़ जाती है इस हिसाब से फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को लगातार जितना पड़ता है। आगामी 25 तारीख को किसका फाइनल मैच खेला जाना है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट